Cupid Limited Bonus Share: कॉन्डोम ब्रांड क्यूपिड लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रहा है। साथ ही स्टॉक स्प्लिट की भी तैयारी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल 2024 है। स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू का 1 इक्विटी शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में टूट जाएगा। वहीं बोनस इश्यू के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले एक मौजूदा शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू का 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी।