Get App

Cupid Limited Bonus Share: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹15 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान

Cupid Limited Bonus Share: बीएसई के डेटा के मुताबिक, 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 45.07 प्रतिशत और पब्लिक की 54.93 प्रतिशत है। 6 महीने में क्यूपिड लिमिटेड शेयर 446 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,833 रुपये और निचला स्तर 235.30 रुपये है। दिसंबर 2023 तिमाही में Cupid Limited का रेवेन्यू 40.05 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 11:40 PM
Cupid Limited Bonus Share: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹15 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान
6 महीने में Cupid Limited शेयर 446 प्रतिशत चढ़ा है।

Cupid Limited Bonus Share: कॉन्डोम ब्रांड क्यूपिड लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रहा है। साथ ही स्टॉक स्प्लिट की भी तैयारी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल 2024 है। स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू का 1 इक्विटी शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में टूट जाएगा। वहीं बोनस इश्यू के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले एक मौजूदा शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू का 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी।

बीएसई पर क्यूपिड लिमिटेड का शेयर 22 मार्च को 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट में 2136.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2866 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने 773 प्रतिशत की मजबूती देखी है।

5 साल में 1388% रिटर्न

क्यूपिड लिमिटेड के शेयर की कीमत 5 साल पहले 22 मार्च 2019 को बीएसई पर 143.55 रुपये थी। 22 मार्च 2014 को कीमत बीएसई पर 2136.45 रुपये पर क्लोज हुई। इस तरह पिछले 5 साल में शेयर ने 1388 प्रतिशत की तेजी देखी है। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और शेयर बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 14.88 लाख रुपये बन चुका होगा। वहीं अगर किसी ने 50000 रुपये का निवेश किया होगा तो यह अमाउंट 7.44 लाख रुपये में तब्दील हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें