Midcap Mantra: बाजार में MIDCAP शेयरों में आज ऑयल एंड गैस सेगमेंट से चेन्नई, पेट्रो, गुजरात गैस, एमआरपीएल, एचपीसीएस के शेयर में एक्शन दिखा। वहीं बैंक सेगमेंट से बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएंडके बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के शेयर में हलचल देखने को मिल रही है। पावर सेक्टर से टोरेंट पावर, टाटा पावर, अदाणी पावर और एनएचपीसी के शेयर में एक्शन नजर आया। रियल्टी सेक्टर के सनटेक रियल्टी, लोढा, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड के शेयर में हलचल देखने को मिली। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ बाजार पर अपनी राय दी।
