Get App

Dabur, HUL, Godrej Consumer के स्टॉक्स धड़ाम, आखिर एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट की क्या है वजह?

गोदरेज कंज्यूमर के क्वाटर्ली सेल्स अपडेट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एफएमसीजी कंपनियों के लिए आगे का रास्ता मुश्किल है। इसका सीधा असर 9 दिसंबर को एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा। सबसे ज्यादा गिरावट Godrej Consumer के शेयरों में आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 12:11 PM
Dabur, HUL, Godrej Consumer के स्टॉक्स धड़ाम, आखिर एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट की क्या है वजह?
9 दिसंबर को Nifty FMCG Index 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया। यह निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन वाला इंडेक्स था।

डाबर, एचयूएल, गोदरेज कंज्यूमर जैसी एफएमसीजी कंपनियों के स्टॉक्स 9 दिसंबर को क्रैश कर गए। हिंदुस्तान यूनिलीवर में बीते छह हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट आई। मैरिको, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिला। लेकिन, सबसे ज्यादा गिरावट गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में आई। 11:19 बजे यह स्टॉक 9.31 फीसदी यानी 115 रुपये गिरकर 1,120 रुपये पर चल रहा था।

इन कंपनियों के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट

FMCG कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह Godrej Consumer के क्वार्टर्ली अपडेट को माना जा रहा है। कंपनी ने आगे प्रदर्शन कमजोर रहने का अनुमान जताया है। इससे यह माना जा रहा है कि एफएमसीजी इंडस्ट्री के लिए आगे का रास्ता मुश्किल है। Hindustan Uniliver का शेयर 11:30 बजे 3.53 फीसदी गिरकर 2,395.30 रुपये था। Dabur का शेयर 3.51 फीसदी यानी 18.40 रुपये की कमजोरी के साथ 505.10 रुपये पर चल रहा था। Tata Consumer का स्टॉक 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ 938.55 रुपये पर चला रहा था। Britannia का स्टॉक 1.7 फीसदी गिरकर 4,788 रुपये पर चल रहा था।

FMCG Index 2 फीसदी से ज्यादा गिरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें