Daily Voice : एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (Emkay Investment Managers) के मुख्य निवेश अधिकारी मनीष सोंथालिया (Manish Sonthalia) का कहना है कि आने वाला साल निफ्टी से मिलने वाले रिटर्न के मामले में इक्विटी बाजारों के लिए बेहतर रहने की उम्मीद है। सोंथालिया का मानना है कि निफ्टी का ईपीएस अगले साल 15-20 भी फीसदी के बीच रहा सकता है। ऐसे में संवत 2080 में निफ्टी से मिलने वाला रिटर्न भी 10-15 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।