Daily Voice : एंबिट एसेट मैनेजमेंट के सीईओ सुशांत भंसाली का मानना है कि 2024 में बैंकिंग, गैर-जरूरी उपभोक्ता खर्च (शौकिया खर्च) और ग्रामीण मांग पर आधारित शेयरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में भंसाली ने आगे कहा कि मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, अच्छी एसेट क्वालिटी, प्रति व्यक्ति आय में बढ़त और ग्रामीण इकोनॉमी में रिकवरी इन सेक्टरों के लिए बड़े ग्रोथ ड्राइवर साबित होंगे। उनका मानना है कि केमिकल और आईटी सेक्टर 2024 में छिपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।