Daily Voice : डीएसपी म्यूचुअल फंड में इक्विटी हेड विनीत साम्ब्रे बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका कहना है कि बैंकिंग शेयर इस समय सस्ते भाव में मिल रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर बैलेंस शीट मजबूत गुणवत्ता वाली है। इसके साथ यह सेक्टर देश के आर्थिक विकास के साथ घनिष्ठता को साथ जुड़ा हुआ है। जिसके चलते देश में बढ़ते आर्थिक विकास के साथ बैंकिंग शेयरों के फायदा होगा। विनीत हेल्थकेयर सेक्टर के बारे में भी पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि सेक्टर में देखने को मिल रहा टिकाऊ लो टीन ग्रोथ, मजबूत कैश फ्लो जेनरेशन और नियोजित पूंजी पर बेहतर रिटर्न (रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लाइड) इसको आकर्षक बनाता है।
