Get App

Daily Voice : नियर टर्म में बाजार में 5-6 % की गिरावट मुमकिन, लेकिन जून के निचले स्तर पर जानें की संभावना बहुत कम

नीतिन सिंह ने कहा कि ऑटो सेक्टर हमको पसंद है। ऑटो सेक्टर में भी हमें ऑटो एंसिलरी ज्यादा पसंद है। इस रणनीति ने हमें अच्छा रिजल्ट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2022 पर 3:13 PM
Daily Voice : नियर टर्म में बाजार में 5-6 % की गिरावट मुमकिन, लेकिन जून के निचले स्तर पर जानें की संभावना बहुत कम
Avendus Wealth Management का नजरिया डिजिटल, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर के उन कंपनियों पर पॉजिटिव है जो नए जमाने के कारोबार पर फोकस कर रही हैं

Avendus Wealth Management के डायरेक्टर और सीईओ नीतिन सिंह ने मनीकंट्रोल से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि Avendus Wealth Management का नजरिया डिजिटल, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर के उन कंपनियों पर पॉजिटिव है जो नए जमाने के कारोबार पर फोकस कर रही हैं।

भारत की पहचान एक ग्रोथ मार्केट के तौर पर है। 12- मंथ फॉरवर्ड P/E (प्राइस-टू-अर्निंग) के 20 गुने पर बाजार का वैल्यूएशन फिर से महंगा नजर आ रहा है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा है कि हो सकता है कि नियर टर्म में बाजार में 5-6 फीसदी की गिरावट देखने को मिले। लेकिन इसके एक बार फिर से मध्य जून के निचले स्तर पर जाने की बहुत कम संभावना है।

नीतिन सिंह को प्राइवेट बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट का 2 दशकों से ज्यादा का अनुभव है। बाजार के लिए इस समय उनको 2 ही बड़े जोखिम नजर आ रहे हैं जिनमें से पहला है चाइना और ताइवान के बीच बढ़ रहा तनाव और दूसरा एक बार फिर से वैल्यूएशन हाई पर पहुंचना है।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ब्रॉडर मार्केट अपने जून के लेवल से लगभग 20 फीसदी भाग चुका है। इस समय हमें उन स्टॉक्स में ज्यादा जोखिम की संभावना नजर आ रही है जिनमें पिछले 5 सालों के दौरान सामान्य से ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिली है। अगर चीन और ताइवना के बीच संघर्ष आगे बढ़ता है तो ग्लोबल सप्लाई चेन में एक बार फिर से अंसुतलन पैदा हो सकता है। ये बाजार के लिए बड़ा जोखिम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें