Avendus Wealth Management के डायरेक्टर और सीईओ नीतिन सिंह ने मनीकंट्रोल से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि Avendus Wealth Management का नजरिया डिजिटल, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर के उन कंपनियों पर पॉजिटिव है जो नए जमाने के कारोबार पर फोकस कर रही हैं।