निफ्टी 50 इंडेक्स में संवत 2080 में 24 फीसदी की ग्रोथ हुई। कोटक महिंद्रा एएमसी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इतने ऊंचे रिटर्न की उम्मीदों को बनाए रखना संवत 2081 में निराशा का कारण बन सकता है। उनके मुताबिक भारत में FPI की बिकवाली (अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक,जो एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा है) शॉर्ट टर्म के नजरिए महंगे वैल्यूएशन की वजह से आई है।
