Get App

Daily Voice: कोटक के नीलेश शाह की राय नए साल में संवत 2080 जैसे ऊंचे रिटर्न की न करें उम्मीद, निराशा लगेगी हाथ

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा एएमसी के नीलेश शाह का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में अर्निंग में सुधार आना चाहिए। नीलेश शाह कोटक महिंद्रा एएमसी के प्रबंध निदेशक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 12:30 PM
Daily Voice: कोटक के नीलेश शाह की राय नए साल में संवत 2080 जैसे ऊंचे रिटर्न की न करें उम्मीद, निराशा लगेगी हाथ
नीलेश शाह ने कहा बिकवाली केवल उन शेयरों में हो रही है,जहां भाव बढ़ा हुआ था और लालच ने तर्क को पीछे छोड़ दिया था। बाकी बाजार में हेल्दी कंसोलीडेशन हो रहा है

निफ्टी 50 इंडेक्स में संवत 2080 में 24 फीसदी की ग्रोथ हुई। कोटक महिंद्रा एएमसी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इतने ऊंचे रिटर्न की उम्मीदों को बनाए रखना संवत 2081 में निराशा का कारण बन सकता है। उनके मुताबिक भारत में FPI की बिकवाली (अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक,जो एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा है) शॉर्ट टर्म के नजरिए महंगे वैल्यूएशन की वजह से आई है।

कैपिटल मार्केट और फंड मैनेजमेंट में 28 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले नीलेश शाह ने आगे कहा कि जब हम हाई अर्निंग ग्रोथ और बेहतर गवर्नेंस का प्रदर्शन करेंगे तब एफपीआई भारत में निवेश करेंगे। सुबह का भुला शाम को घर लौट आएगा।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में उम्मीद से कमजोर नतीजों के बाद, उनका मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार होना चाहिए। शाह ने आगे कहा कि अगर हम वित्त वर्ष 2025 में मौद्रिक नीति में ढील देकर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं तो अर्निंग्स अपने गैप को भर सकती है।"

क्या आपको उम्मीद है कि संवत 2081 में भी बाजार 20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें