Daily Voice: बाजार की हालिया रैली में कंपनियों के अर्निंग में आई मजबूत ग्रोथ और तमाम दूसरे पॉजिटिव फैक्टर्स का अहम योगदान है। निफ्टी वर्तमान में अपने लॉन्ग टर्म औसत से 10 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार में ये तेजी टिकेगी या नहीं ये इस बात पर निर्भर करेगा कि अगामी नतीजों का मौसम कैसा रहेगा। ये बातें लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट (Ladderup Wealth Management) के प्रबंध निदेशक राघवेंद्र नाथ ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं।