Daily Voice : लॉन्ग टर्म के नजरिए से टेक्नोलॉजी सेक्टर का ओवरऑल आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है। अब तक के लार्ज-कैप टेक शेयरों के खराब प्रदर्शन के बावजूद अब सुधार की संभावना नजर आ रही है। टेक्नोलॉजी शेयरों को मिले बड़े डील को देखते हुए लगता है कि आगे टेक शेयरों की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। ये बातें 360 वन एसेट (360 ONE Asset)के को-फाउंडर और सीआईओ अनूप माहेश्वरी ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं। उनका मानना है कि 2024 में इक्विटी बाजारों में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। 2023 में अर्निंग ग्रोथ के अनुरूप ही बाजार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।