Get App

Daily Voice : भारत और अमेरिका के चुनावों पर बाजार की रहेगी नजर, टेक्नोलॉजी शेयर अब पकड़ेंगे रफ्तार

Daily Voice : रियल एस्टेट बाजार में लगातार तेजी के कारण कंस्ट्रक्शन मटेरियल कंपनियों में आगे तेजी आने की उम्मीद है। ऐसा लगता है ब्याज दरों में अब और बढ़त नहीं होगा। सरकार ब्याज छूट योजनाओं के जरिए अफोर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहित कर रही है। इससे घरों की मांग और उससे संबंधित प्रोडक्ट की खपत बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा इस सेक्टर के लिए निर्यात बाजार में भी बड़े अवसर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2023 पर 4:50 PM
Daily Voice : भारत और अमेरिका के चुनावों पर बाजार की रहेगी नजर, टेक्नोलॉजी शेयर अब पकड़ेंगे रफ्तार
Daily Voice : साल 2024 के आउटलुक पर बात करते हुए अनुप माहेश्वरी ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा बाजार फरवरी 2024 के अंतरिम बजट पर भी अपनी नजर रखेगा

Daily Voice : लॉन्ग टर्म के नजरिए से टेक्नोलॉजी सेक्टर का ओवरऑल आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है। अब तक के लार्ज-कैप टेक शेयरों के खराब प्रदर्शन के बावजूद अब सुधार की संभावना नजर आ रही है। टेक्नोलॉजी शेयरों को मिले बड़े डील को देखते हुए लगता है कि आगे टेक शेयरों की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। ये बातें 360 वन एसेट (360 ONE Asset)के को-फाउंडर और सीआईओ अनूप माहेश्वरी ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं। उनका मानना है कि 2024 में इक्विटी बाजारों में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। 2023 में अर्निंग ग्रोथ के अनुरूप ही बाजार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

साल 2024 के आउटलुक पर बात करते हुए अनूप माहेश्वरी ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा बाजार फरवरी 2024 के अंतरिम बजट पर भी अपनी नजर रखेगा। सरकार खपत में सुस्ती से निपटने के लिए बजट में कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान कर सकती है। फाइनेंशियल सेक्टर का 24 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले माहेश्वरी आगे कहा कि 2024 में बाजार पर असर डालने वाला तीसरा फैक्टर अगले साल होने वाला अमेरिकी चुनाव है। बाजार की नजर इस बात पर भी होगी कि केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति को कब से आसान बनाना शुरू करेंगे।

अनूप माहेश्वरी ने इस बातचीत में आगे कहा कि उन्हें कृषि और कंस्ट्रक्शन मटेरिटल दोनों सेक्टर अच्छे दिख रहे हैं। ये दोनों सेक्टर मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिए से अच्छे दिख रहे हैं। एग्री सेक्टर को शॉर्ट टर्म ने कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस सेक्टर की कंपनियां अभी भी लॉन्ग टर्म के नजरिए से अच्छी दिख रही हैं। चुनौतीपूर्ण समय में एक अच्छी कंपनी में निवेश करना एक अच्छी रणनीति हो सकती है।

रियल एस्टेट बाजार में लगातार तेजी के कारण कंस्ट्रक्शन मटेरियल कंपनियों में आगे तेजी आने की उम्मीद है। ऐसा लगता है ब्याज दरों में अब और बढ़त नहीं होगा। सरकार ब्याज छूट योजनाओं के जरिए अफोर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहित कर रही है। इससे घरों की मांग और उससे संबंधित प्रोडक्ट की खपत बढ़ने की उम्मीद। इसके अलावा इस सेक्टर के लिए निर्यात बाजार में भी बड़े अवसर हैं। शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का फोकस इस सेक्टर को और सपोर्ट देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें