बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी के निमेश चंदन फार्मा सेक्टर पर बुलिश हैं। हालांकि फार्मा इंडेक्स ने इस तिमाही में अच्छी बढ़त हासिल की है, लेकिन उनका मानना है कि फार्मा, हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक्स और CRAMS कई सालों तक ग्रोथ के अवसर प्रदान करते रहेंगे। इसके अलावा निमेंश ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म कंपनियों, पावर इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर पर भी बुलिश हैं। उन्होंने आईटी पर भी अपना अंडरवेट कम कर दिया है।