इक्वेंटिस वेल्थ एडवाइजरी सर्विसेज के जसप्रीत सिंह अरोड़ा ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव से जुड़ी चिंताएं थोड़े समय के लिए हैं। जब तक व्यापार मार्ग बाधित नहीं होते, बड़े आर्थिक केंद्रों या बुनियादी ढांचे पर असर नहीं पड़ता और जोखिम से बचने के लिए एफआईआई बड़ी मात्रा में निकासी नहीं करते तब तक बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं होगा। इसके अलावा, उनका मानना है कि भारत 2025 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और उसे अमेरिका तथा अन्य बड़े देशों से मजबूत सपोर्ट हासिल है।