Daily Voice : ऑटो शेयरों ने अच्छे प्रोडक्ट मिक्स, अच्छी प्राइसिंग पावर, मजबूत ऑर्डर बुक और स्टेबल रेग्यूलेटरी माहौल के साथ काफी अच्छी वापसी की है। फार्मा सेक्टर में भी टर्नएराउंड (तेज पॉजिटिव बदलाव) देखने को मिला है। बैंक शेयरों का प्रदर्शन भी अब तक आम तौर पर अच्छा रहा है। ये बातें डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म कोटक चेरी के सीईओ श्रीकांत सुब्रमण्यम ने मनीकंट्रोल के साथ एक फ्रीव्हीलिंग चैट के दौरान कही हैं। इक्विटी बाजार का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले श्रीकांत सुब्रमण्यम का कहना है कि दिवाली 2023 के नजरिए से उन्हें तीन सेक्टरों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। इन सेक्टर्स के क्वालिटी शेयरों में निवेश करने से शानदार रिटर्न मिलने की संभावना है।