Get App

Daily Voice: हेक्सगॉन पार्टनर्स के तुषार प्रधान को इन सेक्टरों में है तेजी की उम्मीद, आपकी भी न चूके नजर

Stock market : इक्विटी और कैपिटल मार्केट का व्यापक अनुभव रखने वाले तुषार प्रधान का कहना है कि फार्मा शेयरों ने हाल के दिनों में तेजी पकड़ी है। मूल्यांकन दीर्घकालिक औसत के अनुरूप है। इनमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 2:35 PM
Daily Voice: हेक्सगॉन पार्टनर्स के तुषार प्रधान को इन सेक्टरों में है तेजी की उम्मीद, आपकी भी न चूके नजर
कच्चे तेल पर बात करते हुए तुषार में कहा कि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती हैं। मांग में निरंतर मंदी से निकट भविष्य में कीमतों में और भी गिरावट आनी चाहिए

Market outlook : हेक्सगॉन पार्टनर्स एलएलपी के निदेशक तुषार प्रधान का कहना है कि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग,डिस्क्रिशनरी और ग्रामीण खपत से जुड़े शेयर इस वित्त वर्ष के शेष बचे भाग के लिए इंटरमीडिएट नजरिए से बहुत आशाजनक दिख रहे हैं। उनका कहना है कि बाजार कई कारकों पर आधारित एक सामूहिक घटना है। इसलिए, इस समय इसे "थका हुआ" कहना जल्दबाजी होगी।

फार्मा शेयरों का वैल्यूएशन अच्छा

तुषार को निवेश प्रबंधन का 26 वर्षों का अनुभव है। उनका मानना ​​है कि फार्मा सेक्टर का मूल्यांकन इसके दीर्घकालिक औसत के अनुरूप है। विशेष रूप से अमेरिकी जेनेरिक्स में अर्निंग ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है। अमेरिकी जेनेरिक्स पर फोकस वाली कंपनियों के मार्जिन में बढ़त देखने को मिल सकती है।"

निफ्टी में यहां से 15-20 फीसदी तेजी की उम्मीद सही नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें