Market outlook : हेक्सगॉन पार्टनर्स एलएलपी के निदेशक तुषार प्रधान का कहना है कि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग,डिस्क्रिशनरी और ग्रामीण खपत से जुड़े शेयर इस वित्त वर्ष के शेष बचे भाग के लिए इंटरमीडिएट नजरिए से बहुत आशाजनक दिख रहे हैं। उनका कहना है कि बाजार कई कारकों पर आधारित एक सामूहिक घटना है। इसलिए, इस समय इसे "थका हुआ" कहना जल्दबाजी होगी।