Get App

DB Realty Share Price: निपटारे के एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, शेयरों में लग गया अपर सर्किट

DB Realty Share Price: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। यह 89.50 रुपये के भाव पर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी Reliance Commercial Finance के साथ एक सौदे के चलते आई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 2:05 PM
DB Realty Share Price: निपटारे के एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, शेयरों में लग गया अपर सर्किट
DB Realty ने कर्ज घटाने का लक्ष्य रखा है।

DB Realty Share Price: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी के शेयरों में आज 12 जनवरी को खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। यह 89.50 रुपये के भाव पर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी Reliance Commercial Finance के साथ एक सौदे के चलते आई है। डीबी रियल्टी और इसे 100 फीसदी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी गोरेगांव होटल एंड रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Goregaon Hotel and Realty Private Ltd) ने रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के साथ 10 जनवरी को पुराने लोन को लेकर एक सौदा किया है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

क्या है DB Realty और लेंडर के बीच का सौदा

डीबी रियल्टी ने कर्ज घटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि सभी कर्ज का निपटारा सेटलमेंट एग्रीमेंट्स के टर्म्स एंड कंडीशन्स के मुताबिक निपटारा होगा। कंपनी ने 185.60 करोड़ रुपये के कर्ज का पूरा भुगतान कई किश्तों में करने की बात कही है। गोरेगांव होटल भी 214.40 करोड़ रुपये के कर्ज का पूरा भुगतान कई किश्तों में करेगी। सौदे के तहत कर्ज का पूरा भुगतान 31 मार्च 2025 तक करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें