DB Realty Share Price: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी के शेयरों में आज 12 जनवरी को खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। यह 89.50 रुपये के भाव पर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी Reliance Commercial Finance के साथ एक सौदे के चलते आई है। डीबी रियल्टी और इसे 100 फीसदी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी गोरेगांव होटल एंड रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Goregaon Hotel and Realty Private Ltd) ने रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के साथ 10 जनवरी को पुराने लोन को लेकर एक सौदा किया है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।