Dealing Room Check: बाजार के सभी 12 सेक्टरों में बिकवाली नजर आई। सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों का सबसे बुरा हाल देखने को मिला। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2 से 3% तक फिसल गये। DLF, लोढ़ा के शेयर 5 परसेंट तक टूट गये। सरकारी बैंकों में PNB, बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक और SBI के शेयर भी 5 परसेंट तक फिसले। वहीं खराब बाजार में भी सिटी यूनियन बैंक ने कमाल दिखाया। शानदार Q2 नतीजों से शेयर 13% उछला। ये स्टॉक आज वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज एमएंडएम (M&M) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
