Dealing Room Check: सरकारी बैंकों में आज जोरदार बाउंसबैक देखने को मिला। इंडेक्स, जैफरीज की बुलिश रिपोर्ट के बाद SBI करीब 4% दौड़ गया। इसके साथ ही रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी सेक्टर के गोदरेज प्रॉपर्टीज और DLF 4 से 5% उछल गये। अदाणी ग्रुप शेयरों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज नीचे से 10 परसेंट सुधर गया। वहीं अदाणी पोर्ट्स 8 परसेंट सुधर गया। अदाणी ग्रीन भी निचले स्तरों से 16 परसेंट सुधरकर हरे निशान में आ गया। जबकि ACC, AMBUJA CEMENTS में भी करीब 4% की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOODSWORKS) और अपोलो हॉस्पिटल्स (APOLLO HOSPITALS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
