Dealing Room Check: - बाजार में आज सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली। लेकिन IT की लीडरशिप जारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स पौने दो परसेंट ज्यादा चढ़ा। मेटल, कैपिटल गुड्स और NBFCs में भी खरीदारी देखने को मिली। आज तेल और गैस शेयरों में रौनक रही। IGL और MGL में ढ़ाई से 4 परसेंट की मजबूती नजर आई। दोनों वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार रहे। उधर रिलायंस और ONCG में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। गाइडेंस घटाने से टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 परसेंट टूट गया। ये निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना। मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद PI इंडस्ट्रीज का शेयर 4% से ज्यादा दौड़ा। ये शेयर वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज बायोकॉन (Biocon) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
