Dealing Room Check: - आज IT और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़े। IT कंपनियों ओरेकल फाइनेंशियल में सबसे ज्यादा तीन परसेंट की तेजी दिखी। लेकिन रियल्टी में आज मुनाफावसूली हावी रही। रेलवे शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार नजर आई। RVNL करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। उधर IRCON और रेलटेल में 12% की जोरदार तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही टीटागढ़, IRFC, RITES और CONCOR में भी रौनक देखने को मिली। दवा के क्लिनिकल ट्रायल फेल होने से SPARC करीब 19 परसेंट टूट गया। वहीं डिस्काउंट पर ब्लॉक डील से ABFRL में 10% का लोअर सर्किट लगा। ये स्टॉक वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।