Dealing Room Check: - तीन दिनों की तेजी के बाद आज IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। आईटी इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसला। इसके साथ ही मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स भी कमजोर नजर आये। वहीं ऑटो शेयरों में मजबूती कायम दिखी। NCR के बाद यूपी के बड़े शहरों में एवेन्यू सुपरमार्ट के एक्सपांशन प्लान को बाजार का थम्स अप मिला। आगरा में अपना पहला स्टोर खोलने के बाद शेयर साढ़े तीन परसेंट उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। डिस्काउंट पर ब्लॉक डील से हिंदुस्तान जिंक 5 परसेंट से ज्यादा टूट कर वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं BSE में निचले स्तरों से करीब 6 परसेंट तक की शानदार रिकवरी दिखी। इंडसइंड बैंक भी 5 परसेंट तेजी के साथ निफ्टी और वायदा का टॉप गेनर बना। बंधन बैंक और टाइटन में भी अच्छी खरीदारी नजर आई इधर डीलर्स ने आज टाइटन (Titan) और केयन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
