Get App

Dealing Rooms- इस ब्रेवरीज स्टॉक में डीलर्स ने दी BTST की सलाह, दिख सकता है 25-30 रुपए का अपमूव

United Spirits में डीलर्स की BTST यानी आज खरीदें कल बेचें की सलाह है। HNIs ने आज इस स्टॉक में खरीदारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 8:53 PM
Dealing Rooms- इस ब्रेवरीज स्टॉक में डीलर्स ने दी BTST की सलाह, दिख सकता है 25-30 रुपए का अपमूव
आज के कारोबार में डीलर्स की Zydus Life में पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है।

Dealing Rooms hot stocks for today: सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

पहले डाल लेते हैं बाजार की चाल पर एक नजर

फेड चेयरमैन जिरोम पॉवेल के भाषण से पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड में नजर आ रहा है। निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन नया शिखर बनाया । RIL, M&M, HDFC और भारती ने बाजार में जोश भरा है। मिडकैप में तेजी ज्यादा है। मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। JSPL, हिंडाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में 2 से 3 परसेंट की तेजी आई है। रियलिटी, ऑटो, फार्मा और NBFCs में भी अच्छी रौनक देखने को मिली है। कल नवंबर के ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे।टाटा मोटर्स और मारुति की SALES 18% बढ़ सकती है । वहीं M&M 40% ज्यादा गाड़ियां बेच सकती है । हालांकि ट्रक और ट्रैक्टर की डिमांड में दबाव दिख सकता है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें