Defence Stocks: घरेलू मार्केट में भारी बिकवाली के माहौल के बावजूद न्यूक्लियर और स्पेस से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली एमटीएआर टेक (MTAR Tech) के शेयरों में जोरदार तेजी आई। एक साल के हाई से फिलहाल यह करीब 32 फीसदी नीचे हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का रुझान इसे लेकर काफी बुलिश है जिसके चलते आज जब यह गिरा तो नीचे खरीदारों ने मौके को लपक लिया और भाव ऊपर आ गए। आज BSE पर यह 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1627.75 रुपये के भाव (MTAR Tech Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10 फीसदी उछलकर 1637.05 रुपये के हाई और 0.78 फीसदी फिसलकर 1545.40 रुपये पर आ गया था।