Get App

Defence Stocks: 57% गिरने के बाद जारी है रिकवरी, अब भी लपकने का मौका, आज के हाहाकार मार्केट में भी चढ़ गया 2%

Defence Stocks: एक साल के रिकॉर्ड हाई से 10 महीने में 57 फीसदी टूटने के बाद यह डिफेंस स्टॉक डेढ़ महीने में अब तक 6 फीसदी ही रिकवर हो पाया है। हालांकि ब्रोकरेज के मुताबिक अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पूरा घाटा रिकवर करने के लिए तैयार है और एक साल का पुराना हाई भी ब्रेक हो जाएगा। इसके चलते आज भी यह रॉकेट बन गया। आपके पास है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 4:27 PM
Defence Stocks: 57% गिरने के बाद जारी है रिकवरी, अब भी लपकने का मौका, आज के हाहाकार मार्केट में भी चढ़ गया 2%
Defence Stocks: घरेलू मार्केट में भारी बिकवाली के माहौल के बावजूद न्यूक्लियर और स्पेस से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली एमटीएआर टेक (MTAR Tech) के शेयरों में जोरदार तेजी आई।

Defence Stocks: घरेलू मार्केट में भारी बिकवाली के माहौल के बावजूद न्यूक्लियर और स्पेस से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली एमटीएआर टेक (MTAR Tech) के शेयरों में जोरदार तेजी आई। एक साल के हाई से फिलहाल यह करीब 32 फीसदी नीचे हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का रुझान इसे लेकर काफी बुलिश है जिसके चलते आज जब यह गिरा तो नीचे खरीदारों ने मौके को लपक लिया और भाव ऊपर आ गए। आज BSE पर यह 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1627.75 रुपये के भाव (MTAR Tech Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10 फीसदी उछलकर 1637.05 रुपये के हाई और 0.78 फीसदी फिसलकर 1545.40 रुपये पर आ गया था।

MTAR Tech पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के नोट के मुताबिक ब्लूम एनर्जी (बीई) के प्रोडक्ट ट्रांजिशन के चलते एमटीएआर टेक के लिए पिछली कुछ तिमाहियां अच्छी नहीं रहीं। बीई के इस बदलाव का एमटीएआर टेक पर इसलिए झटका लगा क्योंकि 70 फीसदी के करीब रेवेन्यू बीई से ही मिलता है। हालांकि ट्रांजिशन के बाद ब्लूम एनर्जी के फ्यूल सेल की मांग मजबूत हो रही है जिससे ब्रोकरेज को एमटीएआर टेक का नियर टर्म में ग्रोथ आउटलुक अच्छा दिख रहा है। हाल ही में ब्लूम एनर्जी ने अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किया है जिसके तहत इसे दो साल में 1 गीगावॉट का पावर इंस्टॉल करना है और ब्रोकरेज के मुताबिक इससे एमटीएआर टेक के लिए 900-1100 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का मौका बना है।

एमटीएआर टेक नए क्लाइंट्स भी जोड़ रही है जैसे कि फ्लूएंस एनर्जी जिससे बीई के जैसे ही रेवेन्यू देने की क्षमता है। अभी तो फ्लूएंस से कोई रेवेन्यू नहीं मिल रहा है लेकिन जब इसे भारत में ऑर्डर मिलेंगे तो एमटीएआर को भी रेवेन्यू मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-27 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 28 फीसदी, ईबीआईटीडीए 42 फीसदी और एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 58 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 2100 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल के अलावा और भी ब्रोकरेज इसे लेकर बुलिश हैं। इनक्रेड रिसर्च ने 2644 रुपये के टारगेट पर इसे ऐड रेटिंग दी है तो यस रिसर्च ने 2350 रुपये और जेएम फाइनेंशियल ने 2575 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें