Get App

डिफेंस शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट; BEML, BDL, मझगांव डाक के भाव 3.5% तक टूटे, जानिए क्या है वजह

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 11 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), भारत डायनेमिक्स (BDL), मझगांव डाक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी तक टूट गए। इसके पीछे मुख्य वजह डिफेंस शेयरों को लेकर कमजोर सेंटीमेंट और मुनाफावसूली को माना जा रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 3:50 PM
डिफेंस शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट; BEML, BDL, मझगांव डाक के भाव 3.5% तक टूटे, जानिए क्या है वजह
Defence Stocks: भारत डायनेमिक्स के शेयरों में इस साल अब तक 69% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 11 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), भारत डायनेमिक्स (BDL), मझगांव डाक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी तक टूट गए। इसके पीछे मुख्य वजह डिफेंस शेयरों को लेकर कमजोर सेंटीमेंट और मुनाफावसूली को माना जा रहा है।

डिफेंस कंपनियों के शेयरों में इससे पहले तीन महीनों तक जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कई कंपनियों के शेयरों का भाव 80 फीसदी तक उछल गया था। इस तेजी के पीछे ऑपरेशन सिंदूर, नाटो देशों के डिफेंस बजट में बढ़ोतरी और ईरान-इजराइल जंग समेत कई वजहें रहीं थीं। हालांकि अब इन फैक्टर्स का असर कम होने के बाद डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई है।

सुबह 11.30 बजे के करीब, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयर 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 4,437 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। डेटा पैटर्न का शेयर भी 3.4 फीसदी तक लुढ़ककर 2,844.5 रुपये के भाव पर आ गया था। GRSE का शेयर 2.5% गिरकर 2,823 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 2.6% गिरकर 15,489 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

दोपहर 12:15 बजे के करीब, निफ्टी का इंडिया डिफेंस इंडेक्स 1.8% गिरकर 8,526 पर कारोबार कर रहा था। मझगांव डॉक के शेयर 2.4% की गिरावट के साथ 3,184 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयर क्रमशः 1% और 1.5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें