Get App

Defence Stocks: ₹1.05 लाख करोड़ के इन प्रस्ताव को मंजूरी, डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट

Defence Stocks: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने ₹1.05 लाख करोड़ की डिफेंस खरीदारी को मंजूरी तो डिफेंस शेयर रॉकेट बन गए। जितने भी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, वे सभी स्वदेशी तौर पर डिजाइन कर डेवलप किए गए और बनाए गए खरीदारी के तहत हैं। इस मंजूरी ने डिफेंस शेयरों में आग लगा दी और ये रॉकेट बन गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 12:39 PM
Defence Stocks: ₹1.05 लाख करोड़ के इन प्रस्ताव को मंजूरी, डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट
Defence Stocks: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने करीब ₹1.05 लाख करोड़ के कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल को मंजूरी दी तो डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए।

Defence Stocks: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने करीब ₹1.05 लाख करोड़ के कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल को मंजूरी दी तो डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए। डिफेंस शेयरों की तेजी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस (Nifty India Defence) इंडेक्स करीब 1.7% उछलकर 9006 के करीब पहुंच गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डीएसी ने 3 जुलाई को करीब ₹1.05 लाख करोड़ के 10 कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल्स को मंजूरी दी। जितने भी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, वे सभी स्वदेशी तौर पर डिजाइन कर डेवलप किए गए और बनाए गए खरीदारी के तहत हैं। इस मंजूरी ने डिफेंस शेयरों में आग लगा दी और ये रॉकेट बन गए।

क्या खरीदेगी सरकार?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डीएसी की बैठक में बख्तरबंद रिकवरी गाड़ियों, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स, एसएएम, इंटीग्रेटेड इंवेंटरी सिस्टम्स, नैवल माइन्स, माइन काउंटर मेजर वेसेल्स और सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स समेत अहम डिफेंस खरीदारी के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने X (पूर्व नाम (Twitter) पर कहा है कि इससे मोबिलिटी, एयर डिफेंस, लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी और मैरिटाइम सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें