Defence Stocks: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने करीब ₹1.05 लाख करोड़ के कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल को मंजूरी दी तो डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए। डिफेंस शेयरों की तेजी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस (Nifty India Defence) इंडेक्स करीब 1.7% उछलकर 9006 के करीब पहुंच गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डीएसी ने 3 जुलाई को करीब ₹1.05 लाख करोड़ के 10 कैपिटल एक्विजिशन प्रपोजल्स को मंजूरी दी। जितने भी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, वे सभी स्वदेशी तौर पर डिजाइन कर डेवलप किए गए और बनाए गए खरीदारी के तहत हैं। इस मंजूरी ने डिफेंस शेयरों में आग लगा दी और ये रॉकेट बन गए।
