Get App

Delhivery की हो जाएगी Ecom Express, ₹1407 करोड़ में कर रही खरीद

Delhivery एक लिस्टेड कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 19,200 करोड़ रुपये है। इसके शेयर की कीमत बीएसई पर वर्तमान में 258.25 रुपये है। ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड अगस्त 2012 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी का 31 मार्च 2024 तक टर्नओवर 2607.30 करोड़ रुपये था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 2:56 PM
Delhivery की हो जाएगी Ecom Express, ₹1407 करोड़ में कर रही खरीद
खरीद के पूरा होने के बाद ईकॉम, डेल्हीवरी की सहायक कंपनी बन जाएगी।

लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) अपनी कॉम्पिटीटर ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (Ecom Express Limited) को खरीदने जा रही है। यह सौदा 1,407 करोड़ रुपये का रहेगा। डेल्हीवरी ने एक बयान में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने शेयर परचेज एग्रीमेंट के एग्जीक्यूशन को मंजूरी दे दी है और डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन हो गया है। सौदे के तहत ईकॉम एक्सप्रेस में 99.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। खरीद के पूरा होने के बाद ईकॉम, डेल्हीवरी की सहायक कंपनी बन जाएगी।

डेल्हीवरी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अगर शेयर परचेज एग्रीमेंट को एक्सटेंड नहीं किया जाता है तो यह खरीद इस एग्रीमेंट के एग्जीक्यूशन की तारीख से 6 महीने के अंदर पूरी हो जाएगी। इस सौदे को अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है।

ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड अगस्त 2012 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह एक एंड टू एंड टेक्नोलॉजी इनेबल्ड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है। कंपनी का 31 मार्च 2024 तक टर्नओवर 2607.30 करोड़ रुपये था।

Delhivery का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 38 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें