लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) अपनी कॉम्पिटीटर ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (Ecom Express Limited) को खरीदने जा रही है। यह सौदा 1,407 करोड़ रुपये का रहेगा। डेल्हीवरी ने एक बयान में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने शेयर परचेज एग्रीमेंट के एग्जीक्यूशन को मंजूरी दे दी है और डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन हो गया है। सौदे के तहत ईकॉम एक्सप्रेस में 99.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। खरीद के पूरा होने के बाद ईकॉम, डेल्हीवरी की सहायक कंपनी बन जाएगी।