Get App

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर चहके निवेशक, 15% से अधिक उछल गए Delta Corp और Nazara Tech के शेयर

Delta Corp and Nazara Tech share rocketed: बिकवाली के माहौल में भी आज नजारा टेक और डेल्टा कॉर्प के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 15 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के चलते आई है जिसने गेमिंग कंपनियों को अस्थायी तौर पर बड़ी राहत दी है। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 1:33 PM
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर चहके निवेशक, 15% से अधिक उछल गए Delta Corp और Nazara Tech के शेयर
कम जीएसटी के मामले में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 71 शो-कॉज नोटिस मिले हैं। (File Photo- Pexels)

Delta Corp and Nazara Tech share rocketed: सुप्रीम कोर्ट ने जीएसटी शो कॉज नोटिस पर रोक लगाने का आदेश दिया तो डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक के शेयर रॉकेट बन गए। ये नोटिस करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये के हैं। कोर्ट ने ऑनलाइन गेम कंपनियों को भेजे गए इन नोटिस पर आगे की कार्रवाई पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी तो डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक के शेयर 15 फीसदी तक उछल गए। डेल्टा कॉर्प के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 15.39 फीसदी उछलकर 130.80 रुपये और नजारा टेक के शेयर 8.49 फीसदी उछलकर 1075.00 रुपये पर पहुंच गए।

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को मिले हैं 71 शो-कॉज नोटिस

कम जीएसटी के मामले में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 71 शो-कॉज नोटिस मिले हैं। यह मामला वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती सात महीने का है और करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये का है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों का कहना है कि 1 अक्टूबर 2023 तक 28 फीसदी की बजाय 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाई जाए क्योंकि 28 फीसदी की दर से टैक्स का नियम 1 अक्टूबर से लागू होना था। हालांकि सरकार का कहना है कि 1 अक्टूबर को जो संशोधन हुआ था, वह तो पहले से ही लागू कानून का स्पष्टीकरण था।

जीएसटी काउंसिल ने अगस्त 2023 में जीएसटी काउंसिल ने यह स्पष्ट करने के लिए कानून में बदलाव किया था कि चाहे स्किल हो या चांस, सभी प्रकार के ऑनलाइन गेम पर 1 अक्टूबर से जीएसटी 28 फीसदी की दर से लगेगी और ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू की बजाय दांव की फुल वैल्यू पर यह लगाई जाएगी। इस फैसले के बाद ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भारी-भरकम टैक्स की वसूली के नोटिस भेजे गए। इसे लेकर ही सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें