Delta Corp and Nazara Tech share rocketed: सुप्रीम कोर्ट ने जीएसटी शो कॉज नोटिस पर रोक लगाने का आदेश दिया तो डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक के शेयर रॉकेट बन गए। ये नोटिस करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये के हैं। कोर्ट ने ऑनलाइन गेम कंपनियों को भेजे गए इन नोटिस पर आगे की कार्रवाई पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी तो डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक के शेयर 15 फीसदी तक उछल गए। डेल्टा कॉर्प के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 15.39 फीसदी उछलकर 130.80 रुपये और नजारा टेक के शेयर 8.49 फीसदी उछलकर 1075.00 रुपये पर पहुंच गए।