ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को राहत मिल सकती है। सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि GST डिमांड नोटिस पर सरकार अपना रुख नरम कर सकती है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ मेरी सहयोगी टिम्सी जयपुरिया ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को जल्द ही राहत संभव है। सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भेजी गई GST डिमांड नोटिस पर नरम रुख अपना सकती है। सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के रेट्रोस्पेक्टिव GST डिमांड पर नरम रुख संभव है।