Get App

Demat account : रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम, जुलाई में खुले 30 लाख नए एकाउंट

Demat account opening : इक्विटी बाजार में रिटेल निवेशकों की रुचि पर बाजार के ट्रेंड का असर पड़ता है। हाल में माइक्रो-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स ने निफ्टी और सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इक्विटी बाजार में रिटेल निवेशकों रुचि फिर से बढ़ती नजर आई है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि बाजार के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते नए डीमैट खुले हैं

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Aug 04, 2023 पर 11:26 AM
Demat account : रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम, जुलाई में खुले 30 लाख नए एकाउंट
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि आगे भी हमें नए डीमैट खाते खुलते दिखेंगे । इसका कारण यह कि इक्विटी निवेश को लेकर हाल के दिनों में जागरूकता और स्वीकार्यता दोनों ही बढ़ी है। इसके अलावा देश में आम लोगों की डिस्पोजेबल इनकम और पर्सनल सेविंग में बढ़त हुई है

Demat account opening : बाजार में हाल के महीनों में आई तेजी के चलते रिटेल निवेश बाजार में खूब रुचि ले रहे हैं। इसके चलते हाल के दिनों में ब्रोकरेज के पास बड़ी मात्रा में नए डिमटेरियलाइज्ड खाते (डीमैट खाते) खुले हैं। जुलाई में, देश की दो डिपॉजिटरी, सीडीएसएल (CDSL) और एनएसडीएल (NSDL) के पास लगभग 30 लाख नए डीमैट खाते खोले गए हैं। ये जनवरी 2022 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा जुलाई का ये आंकड़ा पिछले 12 महीने के 20 लाख के औसत से लगभग 50 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कुल डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 12.35 करोड़ पर पहुंच गई है।

इक्विटी बाजार में रिटेल निवेशकों रुचि बढ़ी

इक्विटी बाजार में रिटेल निवेशकों की रुचि पर बाजार के ट्रेंड का असर पड़ता है। हाल में माइक्रो-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स ने निफ्टी और सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके चलते इक्विटी बाजार में रिटेल निवेशकों रुचि फिर से बढ़ती नजर आई है।

डेरिवेटिव ट्रेडिंग की लोकप्रियता की वजह से भी नए ट्रेडिंग एकाउंट खुले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें