Demat account opening : बाजार में हाल के महीनों में आई तेजी के चलते रिटेल निवेश बाजार में खूब रुचि ले रहे हैं। इसके चलते हाल के दिनों में ब्रोकरेज के पास बड़ी मात्रा में नए डिमटेरियलाइज्ड खाते (डीमैट खाते) खुले हैं। जुलाई में, देश की दो डिपॉजिटरी, सीडीएसएल (CDSL) और एनएसडीएल (NSDL) के पास लगभग 30 लाख नए डीमैट खाते खोले गए हैं। ये जनवरी 2022 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा जुलाई का ये आंकड़ा पिछले 12 महीने के 20 लाख के औसत से लगभग 50 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कुल डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 12.35 करोड़ पर पहुंच गई है।
