मार्केट लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। इसके चलते शेयरों में निवेश को लेकर क्रेज दिख रहा है और नए-नए निवेशक धड़ाधड़ डीमैट खाते (Demat Accounts) खुलवा रहे हैं। इसकी पुष्टि जून महीने के आंकड़ों से की जा सकती है जब नए डीमैट खाते 13 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जून में 23.6 लख से अधिक डीमैट खाते खुले। यह मई 2022 के बाद सबसे अधिक ओपनिंग है, जब 25 लाख डीमैट खाते खुले थे।