Get App

Demat Accounts: 13 महीने में सबसे अधिक डीमैट खुले जून में, नए निवशकों को एक्सपर्ट ने इस बात को लेकर किया सतर्क

मार्केट लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। इसके चलते शेयरों में निवेश को लेकर क्रेज दिख रहा है और नए-नए निवेशक धड़ाधड़ डीमैट खाते (Demat Accounts) खुलवा रहे हैं। इसकी पुष्टि जून महीने के आंकड़ों से की जा सकती है जब नए डीमैट खाते 13 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। यह मई 2022 के बाद सबसे अधिक ओपनिंग है, जब 25 लाख डीमैट खाते खुले थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 11:14 AM
Demat Accounts: 13 महीने में सबसे अधिक डीमैट खुले जून में, नए निवशकों को एक्सपर्ट ने इस बात को लेकर किया सतर्क
जून तिमाही में निफ्टी 50 ने पहली बार 19000 का लेवल पार किया और सेंसेक्स ने भी 64700 का लेवल पहली बार पार किया। जून तिमाही में सेंसेक्स करीब 10 फीसदी और निफ्टी करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ।

मार्केट लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। इसके चलते शेयरों में निवेश को लेकर क्रेज दिख रहा है और नए-नए निवेशक धड़ाधड़ डीमैट खाते (Demat Accounts) खुलवा रहे हैं। इसकी पुष्टि जून महीने के आंकड़ों से की जा सकती है जब नए डीमैट खाते 13 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जून में 23.6 लख से अधिक डीमैट खाते खुले। यह मई 2022 के बाद सबसे अधिक ओपनिंग है, जब 25 लाख डीमैट खाते खुले थे।

मई 2023 में 21 लाख नए डीमैट खाते खुले थे और जून 2022 में 23 लाख खाते। जून में डीमैट खातों की संख्या 12.05 करोड़ के पार पहुंच गई। सालाना आधार पर इसमें 24.41 फीसदी और मासिक आधार पर 2 फीसदी की बढ़त हुई है।

Pentagon Rubber की लिस्टिंग ने भर दी झोली, आईपीओ निवेशक को इतना हुआ फायदा

बाजार की तेजी के साथ IPO ने भी बनाया पॉजिटिव माहौल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें