Get App

Demat Accounts: लगातार बढ़ रही Groww, 25% मार्केट पर कब्जा, Zerodha का दबदबा हो रहा फीका

Demat Accounts: ब्रोकरेज मार्केट में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ग्रो (Groww) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसका दबदबा 25 फीसदी से भी अधिक हो गया है। वहीं जीरोधा (Zerodha) की बात करें तो ब्रोकरेज मार्केट में इसकी चमक और फीकी हुई है। एनएसई एक्टिव क्लाइंट्स के मुताबिक स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 15, 2024 पर 11:01 AM
Demat Accounts: लगातार बढ़ रही Groww, 25% मार्केट पर कब्जा, Zerodha का दबदबा हो रहा फीका
स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में Groww का मार्केट शेयर मासिक आधार पर 0.41 फीसदी बढ़कर 25.1 फीसदी पर पहुंच गया। दूसरे नंबर पर Zerodha है जिसका मार्केट शेयर 0.25 फीसदी गिरकर 17.1 फीसदी रह गया।

Demat Accounts: ब्रोकरेज मार्केट में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ग्रो (Groww) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसका दबदबा 25 फीसदी से भी अधिक हो गया है। वहीं जीरोधा (Zerodha) की बात करें तो ब्रोकरेज मार्केट में इसकी चमक और फीकी हुई है। एनएसई एक्टिव क्लाइंट्स के मुताबिक स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी है। मासिक आधार पर इसमें 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान जीरोधा का मार्केट शेयर 0.25 फीसदी गिरकर जुलाई में 17.1 फीसदी रह गई।

बाकी ब्रोकरेज फर्मों की क्या है स्थिति?

स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में ग्रो का मार्केट शेयर मासिक आधार पर 0.41 फीसदी बढ़कर 25.1 फीसदी पर पहुंच गया। दूसरे नंबर पर जीरोधा है जिसका मार्केट शेयर 0.25 फीसदी गिरकर 17.1 फीसदी रह गया। इसके बाद एंजेल वन है जिसका मार्केट शेयर 0.09 फीसदी बढ़कर 15.3 फीसदी पर पहुंच गया। एनएसई एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या के हिसाब से देखें तो ग्रो के क्लाइंट मासिक आधार पर 4.9 फीसदी उछलकर 1.15 करोड़ और जीरोधा के क्लाइंट्स 1.7 फीसदी उछलकर 78 लाख पर पहुंच गए। एंजेल वन के क्लाइंट्स की संख्या 3.8 फीसदी उछलकर 70 लाख और अपस्टॉक्स की संख्या 2.7 फीसदी बढ़कर 27 लाख पर पहुंच गई।

जुलाई में खुले 45 लाख डीमैट खाते

सब समाचार

+ और भी पढ़ें