KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दी है। यह फैसला गुरुवार, 24 अप्रैल की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 419.31 करोड़ रुपये होगी। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी 'बिरयानी बाय किलो', 'गोइला बटर चिकन' और 'द भोजन' ब्रांड्स को ऑपरेट करती है। लेन-देन के बाद यह, देवयानी इंटरनेशनल की सहायक कंपनी बन जाएगी।