Stock market : घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इस साल भारतीय इक्विटी बाजार में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि, साल का एक चौथाई हिस्सा अभी भी बाकी है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 9 महीनों में ही 2024 का रिकॉर्ड भी पार कर लिया है। हालांकि, हाल के दिनों में रिटर्न में नरमी और ग्लोबल चुनौतियों के कारण सेंटिमेंट पर असर पड़ा है इससे अब घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी में सुस्ती लौटने को शुरुआती संकेत दिखने लगे हैं।