Get App

शेयरहोल्डर्स को ₹110-₹120 का एक्स्ट्रा मुनाफा, Aster DM Healthcare पहली बार बांटने जा रही डिविडेंड

Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरहोल्डर्स को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। 2018 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार होगा, जब कंपनी डिविडेंड बांटेगी। यह डिविडेंड कंपनी को एक हिस्सेदारी की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे के रूप में मिलेगा। जानिए बिक्री से जुड़ा यह क्या मामला है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 6:29 PM
शेयरहोल्डर्स को ₹110-₹120 का एक्स्ट्रा मुनाफा, Aster DM Healthcare पहली बार बांटने जा रही डिविडेंड
पिछले साल 2 फरवरी 2023 को Aster DM Healthcare एक साल के निचले स्तर 201.45 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 111 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जनवरी 2024 को 426.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरहोल्डर्स को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। यह डिविडेंड कंपनी को एक हिस्सेदारी की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे के बाद मिलेगा। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को बेचने पर जो पैसे मिलेंगे, उसका 70-80 फीसदी निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज इसकी जानकारी दी है। 2018 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार होगा, जब कंपनी डिविडेंड बांटेगी।

101 करोड़ डॉलर का है सौदा

पिछले साल 28 नवंबर को कंपनी ने ऐलान किया था कि इसकी इकाई एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को 101 करोड़ डॉलर में बेचेगी। इसमें से 90.3 करोड़ डॉलर तो ट्रांजैक्शन के क्लोजिंग पर ही मिल जाएंगे जबति बाकी 9.88 करोड़ डॉलर कुछ इवेंट पर मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें