Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के शेयरहोल्डर्स को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। यह डिविडेंड कंपनी को एक हिस्सेदारी की बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे के बाद मिलेगा। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी अल्फा जीसीसी को बेचने पर जो पैसे मिलेंगे, उसका 70-80 फीसदी निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज इसकी जानकारी दी है। 2018 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार होगा, जब कंपनी डिविडेंड बांटेगी।
