Get App

Dividend Stock: सिगरेट कंपनी दे रही है ₹35 का डिविडेंड, 29 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Godfrey Phillips India Dividend: गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के 10 लाख से ज्यादा रिटेलर्स, 800 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और 9000 से ज्यादा सेल्समैन हैं। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 29200 करोड़ रुपये है

Ritika Singhअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 4:02 PM
Dividend Stock: सिगरेट कंपनी दे रही है ₹35 का डिविडेंड, 29 नवंबर है रिकॉर्ड डेट
Godfrey Phillips India के शेयर की कीमत शुक्रवार, 22 नवंबर को बीएसई पर 5623 रुपये पर बंद हुई।

Dividend Share: सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बेचने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। डिविडेंड की घोषणा कंपनी के बोर्ड की 19 नवंबर को हुई मीटिंग के बाद की गई थी। इंटरिम डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी का कहना है कि वह पात्र शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर की तारीख से शुरू होने वाली 30 दिन की अवधि में कर देगी। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, मोदी एंटरप्राइजेज-केके मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में शामिल है।

इसके पॉपुलर सिगरेट ब्रांड्स में फोर स्क्वैयर, Red & White, कैवेंडर्स, स्टेलर, फोकस, क्लब वन, ओरिजिनल्स इंटरनेशनल आदि शामिल हैं। कंपनी ग्लोबल सिगरेट ब्रांड Marlboro की भारत में मैन्युफैक्चरिंग और इसका डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है। गॉडफ्रे फिलिप्स के पोर्टफोलियो में सिगरेट और तंबाकू के अलावा Funda ब्रांडनेम से कनफैक्शनरी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। Funda ब्रांड को 2007 में लॉन्च किया गया था।

एक साल में Godfrey Phillips India शेयर 173% मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें