Dividend Stock: KSE लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। एग्रीकल्चर और डेयरी बिजनेस वाली इस कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5.29 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह BSE पर 2129.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 681.52 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,990 रुपये और 52-वीक लो 1,550 रुपये है।