Get App

Dividend Stock: 30 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stock: दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 1727 फीसदी की वृद्धि देखी गई जो कि 1.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.01 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर, इसी अवधि में शुद्ध लाभ में 22.65 फीसदी की वृद्धि देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 9:59 PM
Dividend Stock: 30 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
KSE लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है।

Dividend Stock: KSE लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। एग्रीकल्चर और डेयरी बिजनेस वाली इस कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5.29 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह BSE पर 2129.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 681.52 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,990 रुपये और 52-वीक लो 1,550 रुपये है।

KSE लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹30 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया, जिसका कुल मूल्य ₹9.60 करोड़ होगा। डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी 2025 तय की गई है। डिविडेंड के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को एक्स-डिविडेंड डेट से एक दिन पहले स्टॉक खरीदना होता है।

कैसे रहे KSE के तिमाही नतीजे

Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार (YoY) पर 1.46% बढ़कर ₹406 करोड़ (Q3FY24) से ₹411.93 करोड़ (Q3FY25) हो गया। हालांकि, तिमाही आधार (QoQ) पर इसमें 0.5% की गिरावट आई, क्योंकि पिछली तिमाही में राजस्व ₹414 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें