Get App

Dividend Stocks: जून के आखिरी हफ्ते में 36 कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू की भी बहार; चेक करें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: जून के आखिरी सप्ताह में 36 कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियों में बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे बड़े कॉर्पोरेट एक्शन होंगे। जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 4:20 PM
Dividend Stocks: जून के आखिरी हफ्ते में 36 कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू की भी बहार; चेक करें पूरी लिस्ट
टाटा ग्रुप की Indian Hotels ने ₹2.25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Dividend Stocks: भारतीय शेयर बाजार में 30 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच कई कंपनियों में अहम कॉर्पोरेट एक्शन (corporate actions) होने वाले हैं। 36 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही हैं। वहीं, कुछ अन्य कंपनियों में राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का एक्शन दिखेगा।

इस दौरान जिन प्रमुख कंपनियों पर नजर रहेगी, उनमें शामिल हैं- इंडियन होटल्स, JSW इन्फ्रा, VST इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, भारत फोर्ज, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पारस डिफेंस, नेस्ले इंडिया और अन्य।

डिविडेंड स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर

टाटा ग्रुप की Indian Hotels ने ₹2.25 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 30 जून तय की गई है। Nestle India, Tech Mahindra और Mahindra & Mahindra भी इस सप्ताह डिविडेंड दे रही हैं। तीनों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें