Dividend Stocks: शेयरों की तेजी के अलावा तगड़ा डिविडेंड भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा। आईटी सेक्टर की कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है और यह डिविडेंड इतना तगड़ा है जितना किसी अच्छे-खासे शेयर का भाव तक होता है। यहां बात हो रही है ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software) की जो हर शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड बांटेगी। यह कंपनी के लिए दस साल का सबसे बड़ा पेआउट है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है।