पिछली दिवाली से अब तक भारतीय बाजार दूसरे उभरते बाजारों और दुनिया के तमाम बडे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी ने अच्छी मजबूती दिखाई है। भारतीय बाजारों में एफआईआई के निवेश में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजारों ने मजबूती दिखाई है। Way2wealth का कहना है कि सभी आर्थिक मानको पर भारत में अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आगे अगले 2 साल में भारतीय कंपनियां 15 फीसदी से ज्यादा अर्निंग ग्रोथ दिखाएगी और भारतीय बाजार में निवेश के तमाम शानदार मौके नजर आएगे । उम्मीद है कि संवत 2079 में भी भारतीय बाजार का आउटपरफॉर्मेस जारी रहेगी।