Get App

Diwali 2022: Way2wealth की मुहूर्त पिक्स जो अगले 12 महीने में चमका सकती है आपकी किस्मत

Way2wealth का कहना है कि सभी आर्थिक मानको पर भारत में अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आगे अगले 2 साल में भारतीय कंपनियां 15 फीसदी से ज्यादा अर्निंग ग्रोथ दिखाएगी

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 22, 2022 पर 12:28 PM
Diwali 2022: Way2wealth की मुहूर्त पिक्स जो अगले 12 महीने में चमका सकती है आपकी किस्मत
Way2wealth ने इस दिवाली की मुहूर्त पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है ।

पिछली दिवाली से अब तक भारतीय बाजार दूसरे उभरते बाजारों और दुनिया के तमाम बडे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी ने अच्छी मजबूती दिखाई है। भारतीय बाजारों में एफआईआई के निवेश में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजारों ने मजबूती दिखाई है। Way2wealth का कहना है कि सभी आर्थिक मानको पर भारत में अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आगे अगले 2 साल में भारतीय कंपनियां 15 फीसदी से ज्यादा अर्निंग ग्रोथ दिखाएगी और भारतीय बाजार में निवेश के तमाम शानदार मौके नजर आएगे । उम्मीद है कि संवत 2079 में भी भारतीय बाजार का आउटपरफॉर्मेस जारी रहेगी।

Way2wealth ने इस दिवाली की मुहूर्त पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है । आइए डालते है इनपर एक नजर

Aditya Birla Fashion And Retail | CMP: Rs 335.90 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 265-280 रुपये के रेंज पर मिलने में 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Bank of Baroda | CMP: Rs 140.65 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 120 – 115 रुपये के रेंज पर मिलने में 98 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 162 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें