दिवाली में मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर खरीदना शुभ माना जाता है। पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने इस दौरान करीब 25-25 फीसदी रिटर्न दिए हैं। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने तो निवेशकों को इस बीच मालामाल कर दिए हैं। बीएसई मिडकैप ने इस दौरान 45 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप ने 50 फीसदी रिटर्न दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने मुहूर्त ट्रेडिंग में 8 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। कोटक का मानना है कि ये शेयर संवत 2081 में निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।