Dixon Tech Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 16 सितंबर को करीब 8 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 7.86 फीसदी की बढ़त के साथ 14044.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 14050 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में नोटबुक बनाने के लिए ASUS के साथ समझौता किया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 83,929 करोड़ रुपये हो गया है।
