DLF Shares at 16Years High: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी दिखी। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह करीब 16 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में यह करीब 24 फीसदी मजबूत हुआ था और अब आज यह 7 फीसदी से अधिक उछलकर कई साल के हाई पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 948.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.65 फीसदी के उछाल के साथ 967.00 रुपये के भाव (DLF Share Price) पर पहुंच गया था।
