Get App

DLF Shares: ₹1000 तक जाएगा डीएलएफ का शेयर? इस कारण जेफरीज ने फिर लगाया दांव

DLF Shares: डीएलएफ के शेयरों में आज काफी उठा-पटक दिखी और यह ग्रीन से रेड जोन में भी आ गया। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की मानें तो यह गिरावट खरीदारी का मौका है क्योंकि इसके शेयर ₹1000 तक पहुंच सकते हैं। जानिए कि जेफरीज को इसके शेयरों पर इतना भरोसा क्यों है और ओवरऑल ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 3:49 PM
DLF Shares: ₹1000 तक जाएगा डीएलएफ का शेयर? इस कारण जेफरीज ने फिर लगाया दांव
DLF Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों पर फिर से बुलिश रुझान दिखाया तो इसके शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और टूटकर यह रेड जोन में आ गया।

DLF Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों पर फिर से बुलिश रुझान दिखाया तो इसके शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और टूटकर यह रेड जोन में आ गया। हालांकि डीएलएफ के शेयरों का ₹1000 का टारगेट जेफरीज ने फिक्स किया है, तो इसके हिसाब से यह गिरावट खरीदारी का मौका है। आज बीएसई पर यह 0.32% की गिरावट के साथ ₹755.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹758.20 से 1.71% उछलकर ₹771.15 पर पहुंचा था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर ₹745.80 तक आ गया।

DLF के शेयरों पर क्यों फिदा है Jefferies?

जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1,000 पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डीएलएफ का फोकस मजबूत कैश फ्लो जेनेरेट करने वाली कंपनी बनने पर है जो इसके हाई क्वालिटी वाले लैंड बैंक और बेहतरीन प्रोडक्ट डिलीवरी से दिखता है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसका मुनाफा नियर टर्म में लगभग फ्लैट रह सकता है लेकिन मार्जिन में तेजी की गुंजाइश है और वित्त वर्ष 2028 तक यह आंकड़ों में भी दिखाई देने लगेगा। जेफरीज के मुताबिक फिलहाल इसके शेयर इसके ऐतिहासिक औसतन एनएवी से नीचे हैं तो निवेश के लिए यह शानदार मौका है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें