DLF Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों पर फिर से बुलिश रुझान दिखाया तो इसके शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और टूटकर यह रेड जोन में आ गया। हालांकि डीएलएफ के शेयरों का ₹1000 का टारगेट जेफरीज ने फिक्स किया है, तो इसके हिसाब से यह गिरावट खरीदारी का मौका है। आज बीएसई पर यह 0.32% की गिरावट के साथ ₹755.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹758.20 से 1.71% उछलकर ₹771.15 पर पहुंचा था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर ₹745.80 तक आ गया।