Get App

Dollar VS Rupee :अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, जानिए शॉर्ट टर्म में कैसी रह सकती है इसकी चाल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज के कारोबारी सत्र में 3 पैसे गिरकर 83.78 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है। ये इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 83.75 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2024 पर 10:45 AM
Dollar VS Rupee :अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, जानिए शॉर्ट टर्म में कैसी रह सकती है इसकी चाल
चीनी युआन में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई और जापानी येन में डॉलर के मुक़ाबले 4 फीसदी से ज़्यादा मजबूत हुआ ये दोनों ही रुपए के लिए पॉजिटिव घटनाएं हैं

Dollar VS Rupee : सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला है। अमेरिकी में मंदी की बढ़ती चिंताओं के कारण विदेशी निकासी में तेजी आ सकती है। इस डर के चलते रुपया 83.75 डॉलर के पिछली क्लोजिंग के मुकाबले आज 83.78 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। रुपया आज ओपनिंग में शुक्रवार के 83.7525 के ऑलटाइम लो से भी नीचे फिसल गया। येन और यूरो सहित की दूसरी बड़ी करेंसीज के एक बास्केट के मुकाबले डॉलर को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरकर 103.22 पर आ गया है। एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं।

ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट आई है।अमेरिका और एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली देखने को मिली है। कमजोर अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट ने अमेरिकी मंदी की चिंताओं को बढ़ा दिया है और निवेशकों को अमेरिकी ट्रेजरी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। भारत और दूसरे उभरते बाजारों से विदेशी पूंजी के बाहर निकलने की चिंताओं ने भी रुपये पर दबाव बनाया है। एक सरकारी बैंक से जुड़े ट्रेडर ने रॉयटर्स को बताया है कि तेज बिकवाली के कारण भारतीय रिजर्व बैंक को USD/INR को 83.90 तक बढ़ने देना पड़ सकता है।

Share market today : बाजार ने की कमजोर शुरुआत, ये 5 कारण बिगाड़ रहे बाजार का मूड

एक्सचेंजों पर उपलब्ध अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने ₹3,310 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹2,965.94 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें