Dollar VS Rupee : सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला है। अमेरिकी में मंदी की बढ़ती चिंताओं के कारण विदेशी निकासी में तेजी आ सकती है। इस डर के चलते रुपया 83.75 डॉलर के पिछली क्लोजिंग के मुकाबले आज 83.78 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। रुपया आज ओपनिंग में शुक्रवार के 83.7525 के ऑलटाइम लो से भी नीचे फिसल गया। येन और यूरो सहित की दूसरी बड़ी करेंसीज के एक बास्केट के मुकाबले डॉलर को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरकर 103.22 पर आ गया है। एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं।