Get App

Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 86.61 के स्तर पर हुआ बंद, कमजोरी कायम रहने की उम्मीद

Forex trading : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के कारण रुपया कमजोर बना रहेगा। आयातकों की मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि,आरबीआई द्वारा डॉलर की किसी भी बिक्री से रुपये को निचले स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 4:01 PM
Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 86.61 के स्तर पर हुआ बंद, कमजोरी कायम रहने की उम्मीद
शेयर बाजार में भी 3 दिनों की तेजी के बाद कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Currency trading : भारतीय रुपया शुक्रवार को 6 पैसे की गिरावट के साथ 86.61 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, गुरुवार को यह 86.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज और कमजोर हुआ है। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट ने रुपये को कुछ सहारा दिया। उम्मीद से कमजोर रिटेल बिक्री और उम्मीद से अधिक वीकली बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है।

अनुज चौधरी को उम्मीद है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के कारण रुपया कमजोर बना रहेगा। आयातकों की मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि,आरबीआई द्वारा डॉलर की किसी भी बिक्री से रुपये को निचले स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है। ट्रेडर अमेरिका से औद्योगिक उत्पादन और आवास बाजार के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। USDINR स्पॉट कीमत 86.55 रुपये से 86.95 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।

डिफेंस शेयर हैं ऑल टाइम फेवरेट, पावर और कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में भी होगी कमाई - मिरे असेट के मनीष जैन

उधर शेयर बाजार में भी 3 दिनों की तेजी के बाद कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एक्सिस बैंक के नतीजे से बैंकिंग सेक्टर पर दबाव बना है। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुए हैं। IT, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला है। वहीं, PSE, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स 423 प्वाइंट गिरकर 76,619 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 109 प्वाइंट गिरकर 23,203 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 738 प्वाइंट गिरकर 48,541 पर बंद हुआ है। मिडकैप 124 प्वाइंट चढ़कर 54,608 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें