Currency trading : आज सोमवार 13 जनवरी को भारतीय रुपया 61 पैसे गिरकर 86.61 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को यह 85.97 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी का कहना है कि रुपया 61 पैसे की भारी गिरावट के साथ 86.61 पर बंद हुआ है। यह पिछले सप्ताह की 1 फीसदी से अधिक की तीव्र गिरावट के बीच इसका सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण आई है। बाइडेन प्रशासन द्वारा रूस पर प्रतिबंधों के बाद कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ गया। कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों ने भारत के आयात बिल को और बढ़ा दिया है,जिससे रुपये पर दबाव बढ़ गया है। रुपये के लिए ट्रेडिंग रेंज 87.00 के आसपास सपोर्ट और 86.25 के आसपास रजिस्टेंस के बीच दिख रही है। बाजार की नजर भू-राजनीतिक घटनाक्रमों और कमोडिटी रुझानों पर बनी हुई है।
