Forex Market : डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट से रुपए को सपोर्ट मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे मजबूत होकर 85.10 के स्तर पर पर खुला है। हालांकि कल यह 85.37 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.2725 रुपए यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 85.1100 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस महीने में अब तक डॉलर इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। आज डॉलर इंडेक्स 31 मार्च 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये यह 98.312 के स्तर पर नजर आ रहा है।