Currency Check : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में ट्रेंडरों के सेंटीमेंट में सुधार आया है। इससे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73 पैसे बढ़कर 84.6512 पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 84.6512 के स्तर पर खुला। जबकि 9 मई को डॉलर के मुकाबले पिछला बंद स्तर 85.3750 था। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय मुद्रा बाजार बंद रहे थे।