Get App

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे बढ़कर 84.65 पर पहुंचा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम ने भरा जोश

Currency market : 10 मई को भारत और पाकिस्तान कई दिनों तक बढ़ते सैन्य तनाव के बाद "पूर्ण और तत्काल युद्धविराम" पर सहमत हुए। इससे रुपये को अच्छा बूस्ट मिला है और ये 73 पैसे बढ़कर 84.65 पर दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 13, 2025 पर 11:02 AM
Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे बढ़कर 84.65 पर पहुंचा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम ने भरा जोश
वीकेंड में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से ऑनशोर सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। एक बड़ी भू-राजनीतिक अनिश्चितता दूर होने के अलावा, दूसरी अच्छी घटनाओं ने भी मार्केट सेंटीमेंट को सुधारने में सहायता की

Currency Check : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में ट्रेंडरों के सेंटीमेंट में सुधार आया है। इससे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73 पैसे बढ़कर 84.6512 पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 84.6512 के स्तर पर खुला। जबकि 9 मई को डॉलर के मुकाबले पिछला बंद स्तर 85.3750 था। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय मुद्रा बाजार बंद रहे थे।

इंडिया फॉरेक्स एसेट मैनेजमेंट - आईएफए ग्लोबल के फाउंडर और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि वीकेंड में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से ऑनशोर सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। एक बड़ी भू-राजनीतिक अनिश्चितता दूर होने के अलावा, दूसरी अच्छी घटनाओं ने भी मार्केट सेंटीमेंट को सुधारने में सहायता की। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर और भारत-अमेरिका ट्रेड डील की संभावना से भी रुपये को सपोर्ट मिला।

10 मई को भारत और पाकिस्तान कई दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद "पूर्ण और तत्काल युद्धविराम" पर सहमत हुए। अमेरिका की मध्यस्थता से रात भर चली बातचीत के बाद,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 10 मई, 2025 को इसकी घोषणा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक रात लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें