अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया है। इससे दुनिया में टैरिफ वॉर शुरू होने का खतरा पैदा हो गया है। कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी आयात पर भी टैरिफ लगा दिए है। चीन के भी जल्द जवाबी कार्रवाई करने के आसार हैं। अमेरिका ने मैक्सिको और कनाडा पर 25-25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। इस टैरिफ की वजह से कनाडा, मैक्सिको और चीन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। अमेरिकी बाजार में इन चीजों के महंगा होने से उनकी बिक्री पर खराब असर पड़ेगा।