Get App

Dr Reddys Share Price: Sensex में भारी गिरावट लेकिन डॉ रेड्डीज में जमकर खरीदारी, एक्सपर्ट भी दे रहे निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट

Dr Reddys Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है लेकिन बाजार में कमजोरी का रुझान है। दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे का असर इसके शेयरों पर भी दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 27, 2023 पर 12:46 PM
Dr Reddys Share Price: Sensex में भारी गिरावट लेकिन डॉ रेड्डीज में जमकर खरीदारी, एक्सपर्ट भी दे रहे निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक Revlimid की उम्मीद से अधिक बिक्री के चलते Dr. Reddy’s के लिए दिसंबर 2022 तिमाही अनुमान से अधिक बेहतर रही।

Dr Reddy's Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान है। BSE Sensex में आज करीब डेढ़ फीसदी की कमजोरी है लेकिन डॉ रेड्डीज के शेयर दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर तेजी से चढ़ रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर आज यह 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 4382.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं और निवेश की सलाह दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें 5131 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है जो मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। अभी यह 2.98 फीसदी की मजबूती के साथ 4330 रुपये के भाव में मिल रहे हैं।

Dr. Reddy’s के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक Revlimid की उम्मीद से अधिक बिक्री के चलते डॉ रेड्डीज के लिए दिसंबर 2022 तिमाही अनुमान से अधिक बेहतर रही। डॉ रेड्डीज का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 27.3 फीसदी के उछाल के साथ 6770 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान 5860 करोड़ रुपये का था। अमेरिकी रेवेन्यू भी तिमाही आधार पर 6.8 फीसदी उछलकर 37.5 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ब्रोकरेज फर्म का अनुमान 28.1 करोड़ डॉलर का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें