Dr Reddy's Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान है। BSE Sensex में आज करीब डेढ़ फीसदी की कमजोरी है लेकिन डॉ रेड्डीज के शेयर दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर तेजी से चढ़ रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर आज यह 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 4382.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं और निवेश की सलाह दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें 5131 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है जो मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। अभी यह 2.98 फीसदी की मजबूती के साथ 4330 रुपये के भाव में मिल रहे हैं।
