Dreamfolks Services Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों में आज 7 जुलाई को लगातार पांचवे दिन गिरावट जारी रही। एयरपोर्ट लाउंज और ट्रैवल सेवाएं मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6 पर्सेंट तक लुढ़ककर 179.79 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले पांच दिनों में यह करीब 25% तक नीचे गिर चुका है। कंपनी के कारोबार में कॉम्पिटीशन बढ़ने से जुड़ी चिंताओं के चलते निवेशक लगातार इस शेयर में बिकवाली कर रहे हैं। दबाव तब और बढ़ गया, जब इस शेयर में हिस्सेदारी रखने वाले म्यूचुअल फंडों ने भी कंपनी के शेयर बेचे।
