Get App

Dreamfolks Shares: 5 दिन से लगातार गिर रहा शेयर, 25% तक टूटा भाव, इस कारण रिटेल निवेशकों के डूब रहे पैसे

Trent Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट आज 7 जुलाई को थम गई। शेयर का भाव कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 5,515 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। बर्नस्टाइन ने ट्रेंट के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपये तक किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 3:02 PM
Dreamfolks Shares: 5 दिन से लगातार गिर रहा शेयर, 25% तक टूटा भाव, इस कारण रिटेल निवेशकों के डूब रहे पैसे
Dreamfolks Services Shares: पारस डिफेंस के शेयरों में सबसे अधिक 7% तक की गिरावट देखने को मिली

Dreamfolks Services Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों में आज 7 जुलाई को लगातार पांचवे दिन गिरावट जारी रही। एयरपोर्ट लाउंज और ट्रैवल सेवाएं मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6 पर्सेंट तक लुढ़ककर 179.79 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले पांच दिनों में यह करीब 25% तक नीचे गिर चुका है। कंपनी के कारोबार में कॉम्पिटीशन बढ़ने से जुड़ी चिंताओं के चलते निवेशक लगातार इस शेयर में बिकवाली कर रहे हैं। दबाव तब और बढ़ गया, जब इस शेयर में हिस्सेदारी रखने वाले म्यूचुअल फंडों ने भी कंपनी के शेयर बेचे।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और बजाज फाइनेंस, दोनों ने शुक्रवार 4 जुलाई को कंपनी के शेयर बेचे। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 2.7 लाख शेयर 211.14 रुपये के औसत भाव पर बेचे, जो कंपनी की 0.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं बजाज फाइनेंस ने 196.32 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.09 लाख शेयरों की बिक्री की, जो कंपनी की 0.58 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।।

मार्च तिमाही के अंत में मोतीलाल ओसवाल के पास ड्रीमफोक्स सर्विसेज में 7.11 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, बजाज फाइनेंस का नाम मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंग में शामिल नहीं था, जिससे माना जा रहा है कि उसने हाल ही में खरीदारी की थी और अब आंशिक रूप से मुनाफावसूली कर रहा है।

मार्च तिमाही में मोतीलाल ओसवाल ही इकलौता म्यूचुअल फंड था जिसके पास ड्रीमफोक्स में हिस्सेदारी थी। इसके अलावा मोबियस इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के पास कंपनी 1.46% हिस्सेदारी थी। जबकि 1.14 लाख छोटे रिटेल निवेशकों के पास कंपनी की 20.65% हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें